सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ में इस हफ्ते राजीव (सुदीप साहिर) और दलजीत (सायंतनी घोष) आखिरकार अपने रिश्तेब को एक कदम और आगे बढ़ाते हुये शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दर्शकों को इस बड़ी शादी का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन इसके साथ शो में कई रोमांचक मोड़ आने वाले हैं। शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और पूरा बंसल परिवार इस बहुप्रतीक्षित विवाह की तैयारियों की खुशी एवं आनंद से झूम रहा है। दर्शक शादी की रस्मोंं व रिवाजों के बीच राजीव और दलजीत को उनके इस खास दिन के हर पल का आनंद उठाते और खुशियां मनाते हुए देखेंगे।

गुरमीत बग्गा (विभा छिब्बरर) की एंट्री के साथ, जश्नं का मजा और भी बढ़ गया है। हल्दीं से लेकर धमाकेदार संगीत और आखिर में बड़ी शादी तक, दर्शकों को एक बहुत भव्य शादी देखने को मिलेगी, जहां पर राजीव एवं दलजीत एक-दूसरे और पूरे परिवार के साथ खुशनुमा यादें बनायेंगे। हालांकि, बिल्कु ल परफेक्टन नजर आ रही इस शादी में एक और भी ज्याेदा बड़ी घटना घटेगी, जिसे देखकर दर्शक आवाक् रह जायेंगे।

दलजीत और राजीव की तकदीर में आखिर क्यान लिखा है?

राजीव बंसल का किरदार निभा रहे सुदीप साहिर ने कहा, ”टेलीविजन की शादियां हमेशा ही काफी भव्यन होती हैं और इस तरह के सीक्वें स की शूटिंग करने का अनुभव बहुत मजेदार होता है। पूरा सेट खुशी से चहक उठता है, बहुत खूबसूरत नजर आता है और सबकुछ बहुत अच्छाग लगता है। राजीव और दलजीत की शादी परिवार में ढेर सारी खुशियां लेकर आयेगी, क्योंछकि इस शादी का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन यह खुशियां बहुत कम समय के लिये होगी, क्योंछकि एक ऐसी घटना घटेगी, जो राजीव एवं दलजीत के रिश्तेह को खतरे में डाल देगी। मैं इस बारे में ज्यािदा तो नहीं बता सकता, लेकिन अपने दर्शकों से इतना ही कहना चाहूंगा कि यह शो देखते रहिये। शो के आगामी धमाकेदार एपिसोड्स देखिये और हमारे साथ शादी की इन खुशियों का आनंद उठाईये।”

गुरमीत बग्गा की भूमिका निभा रहीं विभा चिब्बकर ने कहा, ”हर मां चाहती है कि उसकी बेटी की शादी हो जाये और वह एक खुशहाल जिंदगी जिये। गुरमीत की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्यों’कि उसकी प्याचरी बेटी दलजीत की आखिरकार शादी होने जा रही है और वह भी उससे, जिससे वह प्यारर करती है। दलजीत ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष और बाधायें देखी हैं और उसे खुश देखकर गुरमीत भी खुशी से फूली नहीं समा रही। शो के आगामी एपिसोड्स आनंद से भरपूर हैं और हमारा सेट बहुत खूबसूरत एवं मनमोहक नजर आ रहा है। यह बिल्कु ल असली शादी की तरह लग रहा है और हम सभी इसमें हर पल का मजा ले रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हम किसी असली शादी में शिरकत कर रहे हैं, क्यों कि हर कोई एक-दूसरे से अच्छी तरह घुल-मिल गया है। शो में आगे रोमांचक मोड़ आयेंगे, तो हमारे साथ बने रहिये और आगे क्याक होने वाला है, जानने के लिये अपकमिंग एपिसोड्स देखिये।”

देखते रहिये ‘तेरा यार हूं मैं’, सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Loading

Spread the love

Leave a Comment