आशिकी 2 से करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर का नाम आज की सफल अभिनेत्रीओ में लिया जाता है. वैसे आशिकी 2 उनकी पहली फिल्म नहीं थी. यह काफी कम लोगो को पता है. इससे पहले  उनकी दो फिल्में तीन पत्ती और लव का द एंड असफल रही थी. अशिकी 2 एक  रोमान्टिक फिल्म थी और इस फिल्म से लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी श्रद्धा को  रोमान्टिक फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री माना जा रहा है.

वह खुद भी प्यार को काफी महत्व देती है. श्रद्धा खुद को  रोमान्टिक अभिनेत्री मानती है. श्रद्धा ने अपनी लाइफ में सफलता से पहले असफलता देखी है. डर के साथ अपनी करियर में सफल हो रही श्रद्धा पिछले पांच सालों से ब्रेक लिए बिना लगातार फिल्में कर रही हंै. अब वो जल्द ही हाफ गर्लफ्रेन्ड फिल्म में पहली बार अर्जुन कपूर के साथ दिखाई देने वाली हंै. फिल्म के गाने लोकप्रिय हो रहे है. तो चलिए श्रद्धा से ही जानते हैं कि क्या कहती हंै वे फिल्म और अपने बारे में.

— फिल्म के गीत काफी लोकप्रिय हो चुके हैं उसके बारे में क्या कहना चाहेंगी ?

मोहित ने फिर से अपना कमाल दिखा दिया है. मोहित हमेंशा कहते हैं कि मेरे स्टार्स ही मेरे म्यूजिशियन हैं और में मोहित की बात से सहमत हूं. मोहित के गाने जब स्क्रिन पर आते है तो अलग  ही जादू बिखेर देते हंै. रोमान्टिक गीत बनाने में वह जीनियस हंै. वह अपनी फिल्म की म्यूजिक  के लिए उमदा लोगों को ही पसंद करते हंै. इस फिल्म में वह तनिष्क बागची को इन्ट्रड्यूस कर रहे है. उनका म्यूजिशियन  के साथ जो रिश्ता है वह बहुत ही स्पेशल होता है. में हमेशा से ही खुद के गीतों की बड़ी फैन रही हूं, गीतों को तारीफ मिल रही है तो यह बड़ी बात है.

— फिल्म का कौन सा गाना आपको सबसे ज्यादा पसंद है ?

मेरा फेवरेट सॉंग फिर भी तुझको चाहूंगा… है.

— हाफ गर्लफ्रेन्ड रोमान्टिक फिल्म है, तो इसमें नया क्या है. आप इस फिल्म में क्या अलग कर रही है ?

सबसे पहले तो फिल्म की कहानी ही एकदम अलग है.रोमान्टिक  लव स्टोरी है, लेकिन कहानी अलग है. मैं ज्यादातर अपनी फिल्मों में  मिडिल क्लास लड़की का रोल निभाती रही हूं. पर इस फिल्म में मै एक अमीर लड़की रिया सोमानी का किरदार निभा रही हूं. वह कॉलेज  की सबसे पापुलर लड़की है. जो बास्केट बॉल में माहिर है, पढ़ने में भी माहिर है वह एक  परफेक्ट गर्ल है, लोगों को यह लगता है कि  यह लड़की बहुत खुश होगी पर रिया को साधारण  चीजों में ज्यादा खुशी मिलती है. जिसे वह कही न कही ढूंढ रही है.

— आपने हर फिल्म में कुछ नया सीखा है.यह कितना मुश्किल रहा?

हर फिल्म के साथ कोई ना कोई चैलेंज हमेशा से ही होता है. एबीसीडी 2 में मंैने डांस किया है, फिर मैंने टाइगर के साथ बागी में एक्शन भी किया है. एक विलन में मैंने बाइक चलाई थी और अब  इस फिल्म में मैंने बास्केट बॉल खेला है. क्योंकि मै कभी न तो प्रोफेशनल डांसर रही,न कभी बाइक चलाई.हां यह जरूर है कि  मैं स्कूल में बास्केट बॉल खेलती थी पर तब मैं सब्सीट्यूट प्लेयर थी.इसलिए सारी चीजें मुझे फिल्म के अनुसार सीखनी पड़ी. इस फिल्म में बास्केट बॉल खेलने के लिए मंैने एक महीनें तक  ट्रेनिंग ली थी. यह काफी मुश्किल था. अमेरिका से कोचेस  आये थे मुझे ट्रेंड करने के लिए.

 

— कौन सी फिल्म आपकी पसंदीदा फिल्म है?

रोमांटिक  लव स्टोरी वाली फिल्में मुझे सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. इनमें भी अगर श्रेष्ठ फिल्मों की बात होगी, तो टाइटैनिक नंबर वन पर रखूंगी. उसके बाद मुझे प्रेम रोग  पसंद है, क्योंकि उसमें मेरी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी हैं. प्यासा’ और देवदास  के दर्द में भी जो प्यार दिखाई देता है, वह अद्भुत है.

—आपने  सफलता और  असफलता दोनो का स्वाद चखा है.कैसा अनुभव रहा.

मेरी फिल्म लव का द एंड  युवाओं को अच्छी लगी थी. पर तीन पत्ती नहीं चली. तब मां-पिताजी ने समझाया कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए. मै हमेशा से अपनी फिल्मों को लेकर पॉजिटिव रही हूं. लेकिन इस बात को लेकर मै थोड़ी दुखी भी रही और आगे ब्लॉक बस्टर फिल्में करने का इरादा है.

— आशिकी 2 आपके लिए टर्निग पाइंट रहा ऐसा कह सकते है ?

हां, यह इंडस्ट्री बहुत बड़ी है. यहां हर किसी के लिए काम है. नए-नए डायरेक्टर भी नई सोच और नई स्क्रिप्ट के साथ आ रहे हैं. हर किसी को हर तरह के एक्टर चाहिए. इसमें कॉम्पिटिशन होना स्वभाविक है इससे नये कलाकारों को उभरने का मौका मिलता है. दरअसल सच यह है कि ैआशिकी-2 के डायरेक्टर मोहित सूरी मेरे घर पर किसी और फिल्म की बात करने आए थे. मैंने उस वक्त चश्मा लगाया हुआ था और जूड़ा बनाया था. वह लुक मोहित को पसंद आ गया. उन्होंने आशिकी-2 का आॅफर दे दिया. मुझे भी स्क्रिप्ट अच्छी लगी और बात बन गई.

— अर्जुन के साथ आपकी पहली फिल्म है, कैसा अनुभव रहा ?

अर्जुन बहुत ही मेहनती इंसान हैं उन्होने अपनी इस फिल्म में भी काफी मेहनत की है यही वजह है कि रिलीज से पहले ही उन्हें सराहना मिलनी शुरू हो गई थी. पूरी शुटिंग के दौरान उन्हे अपने डायलॉग हमेशा याद रहते थे.

— क्या इस फिल्म में भी आपकी आवाज सुनने मिलेगी

जी हां, इस फिल्म का एक गाना जल्द ही मेरी आवाज में आपको सुनने को मिलेगा.और उम्मीद है कि आप सभी को पसंद भी आयेगा.

— आने वाले प्रोजेक्ट कौन से है ?

मेरी अगली  फिल्म हसीना है जो जुलाई में रिलीज हो रही है.उसके बाद मै साइना नहेवाल की बायोपिक का हिस्सा बनने वाली हूं. जिसके लिए मुझे  काफी ट्रेनिंग करनी पडेगी.

 

 मेधा पंड्या भट्ट

 

 

Loading

Spread the love

Leave a Comment