1.        नीमा की भूमिका के साथ भारतीय टेलीविजन पर डेब्‍यू करके आपको कैसा लग रहा है?

जब हमें पता चला कि नीमा डेंजोग्‍पा में नीमा के टाइटल रोल के लिये मुझे चुन लिया गया है, तो मैं और मेरे परिवार के सभी लोग बहुत खुश हुये। उसकी कहानी सिर्फ मेरे दिल के करीब ही नहीं है, बल्कि मैं अपने निजी अनुभवों के साथ भी उसका जुड़ाव महसूस करती हूं। इतना ही नहीं, इस तरह के एक दमदार किरदार को टेलीविजन पर निभाना मेरे लिये एक बेहतरीन अवसर भी है। मुझे दर्शकों का भरपूर प्‍यार और सपोर्ट मिल रहा है। हमने एक बहुत अच्‍छी शुरूआत की है और मैं इस नये एवं अद्भुत सफर पर आगे बढ़ने के लिये तत्‍पर हूं।

2.        शो और अपने किरदार के बारे में हमें कुछ बतायें।

इस शो की कहानी नॉर्थईस्ट की रहने वाली एक साधारण सी लड़की नीमा की जिंदगी पर आधारित है। नीमा को सुरेश नाम के एक लड़के से प्‍यार हो जाता है और वह उसके साथ मुंबई आ जाती है। वह उम्‍मीद करती है कि यह उसकी जिंदगी का एक सबसे खूबसूरत अध्‍याय होगा, लेकिन यह घटना उसके लिये आंखें खोलने वाली साबित होती है। उसे न सिर्फ अपने परिवार बल्कि सुरेश की मां की ढेरों पूर्वधारणाओं का सामना करना पड़ता है। एक ओर वह एक अनजान शहर में अपनी स्‍वीकार्यता हासिल करने के लिये जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर वह अपने पांव जमाने और चुनौतियों को पार करने के एक सफर पर भी निकल पड़ती है।

3.        क्‍या आपने असली जिंदगी में भी कभी भेदभाव का सामना किया है और यदि हां, तो आपने इसका सामना किस तरह किया?

हां, मुझे वास्‍तविक जीवन में इस तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ा है। मैंने लोगों के टिपिकल कमेंट्स सुने हैं। मेरे दोस्‍तों एवं अनजान लोगों ने मुझे अजीबों-गरीब नाम से भी पुकारा है। जब मेरे करीबी लोग मुझे उटपटांग नाम से पुकारते थे तो मुझे बहुत बुरा लगता था और मैं हमेशा उन्‍हें सही करने की कोशिश करती थी, फिर चाहे उनके इरादे सही ही क्‍यों न हो। मैं समान स्थिति का सामना कर रहे हर किसी को यही सलाह देना चाहूंगी कि नस्‍ल और अन्‍याय के खिलाफ कड़ी चर्चा करना बेहद जरूरी है।

4.       अपने सभी सहकलाकारों के साथ अपने जुड़ाव के बारे में हमें बतायें?

शो के कलाकार और क्रू के सदस्‍य बेहद सपोर्टिव हैं। हमने सेट पर बहुत मस्‍ती की है और यह शो में हमारे किरदार जो मस्‍ती करते हैं यह बहुत कुछ उसके जैसा ही है। लेकिन साथ ही हमने सुरक्षा एवं सेहत के नियमों का पालन भी किया है। हरकोई बहुत फ्रेंडली, पॉजीटिव है और एक बहुत अच्‍छी वाइब देते हैं।

5.        शो में दिखाया जा रहा है कि आपकी शादी एक मराठी परिवार में होगी। क्‍या आपने अपने किरदार के लिये मराठी सीखी है?

हां, मैंने अपने किरदार के लिये बेसिक मराठी सीखी। मेरे को-स्‍टार्स अक्षय और ऊषा जी महाराष्‍ट्रीय हैं, इसलिये उन्‍होंने मुझे मराठी समझने और बोलने में भी मेरी मदद की। मुझे उम्‍मीद है कि शो जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, मेरी मराठी और भी अच्‍छी होती जायेगी।

6.       दर्शक शो से क्‍या अपेक्षा कर सकते हैं?

नीमा की कहानी बहुत प्‍यारी और कुछ ऐसी है, जिससे हम सभी जुड़ाव महसूस करेंगे। इस शो की कहानी के आगे बढ़ने के साथ दर्शक मेरे किरदार के अलग-अलग रंग देखेंगे और उन्‍हें पता चलेगा कि वह अपनी जिंदगी में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना किस तरह करती है। वह अपने अधिकारों और अपने नये घर में खुद की स्‍वीकार्यता पाने के लिये लड़ेगी, जो शो में ढेर सारे नये ट्विस्‍ट और ड्रामा लेकर आयेगा।

Loading

Spread the love

Leave a Comment