कलर्स 5 साल के लंबे अंतराल के बाद अपना सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ लाने के लिये तैयार है। इस आइकॉनिक शो में जिन्‍दगी के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले सेलेब्रिटीज की डांसिंग का सफर होगा और वे पूरी शिद्दत से डांस फ्लोर पर आग लगाने की कोशिश करेंगे।

1. झलक दिखला जामें आने पर आपके क्या विचार हैं?

‘झलक दिखला जा’ मेरे लिये सपने के सच होने जैसा है। मैं पिछले 8 सालों से यह सपना देख रही थी। हालांकि यह शो 5 साल बाद वापसी कर रहा है, पर मैंने इसमें आने का सपना लंबे अरसे तक देखा है। मैं यही कहूंगी कि आपको हमेशा बड़े सपने देखने चाहिये, क्‍योंकि सपने सच होते हैं।

2. क्या आप झलक दिखला जाजैसे आइकॉनिक शो का हिस्सा बनने को लेकर नर्वस हैं?

मैं नर्वस हूँ, पर आत्‍मविश्‍वास से भरी भी हूँ। लेकिन आत्‍मविश्‍वास को अपने दिमाग पर और नर्वसनेस को अपने दिल पर कभी हावी नहीं होने दूंगी।

3. टेलीविजन पर आपकी सफलता के कारण आपको बॉस लेडीका टाइटल मिला है, आपके हिसाब से रियालिटी टीवी में आने के लिये आपको अपनी शख्सियत कितनी बदलनी पड़ी?

चूंकि इसे ‘रियालिटी शो’ कहा जाता है, इसलिये आप दिखावा नहीं कर सकते, आपको बिलकुल अपने असली रूप में रहना होता है! आप मुखौटा लगाकर रियलिटी टेलीविजन का हिस्‍सा कभी नहीं बन सकते। आपकी शख्सियत की चमक ही आपको जीत दिलाएगी।

4. आप कई टेलीविजन शोज का हिस्सा रही हैं, क्या बड़े पर्दे पर आने की इच्छा भी रखती हैं?

मेरे लिये मीडियम मायने नहीं रखता, काम मायने रखता है। बतौर एक कलाकार मेरा ध्‍यान मुख्‍य रूप से प्रभावी काम करने पर रहता है और वह मीडियम, जिसमें मैं काम करती हूँ। अगर टेलीविजन मुझे ऐसे प्रोजेक्‍ट्स देता है, जो क्रियेटिविटी के लिहाज से तसल्‍ली देने वाले हों, तो मैं हमेशा टेलीविजन को चुनूंगी।

5. अपने सफर को आप किस तरह देखती हैं?

मेरा सफर 70% विफल और 30% सफल रहा है। विफलताएं आपको बहुत कुछ सिखाती हैं और मेरी विफलताएं इतनी हैं कि सफलताएं मायने नहीं रखती हैं। अपने पूरे कॅरियर में मैंने सीखा है कि विफल होना महत्‍वपूर्ण है, नहीं तो आपको सफलता का मतलब समझ में नहीं आएगा। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं विफल हुई हूँ और विफलताओं से उभरी हूँ। और सबसे महत्‍वपूर्ण, अगर आप काम करके सफल होना चाहते हैं, तो आपको विफलताएं स्‍वीकार करनी होंगी।

6. लोग कहते हैं कि आप नाजुक हैं, और आपने रियलिटी शोज में वापसी की है, तो यह आपके लिये कितना कठिन रहा?

अगर मैं नाजुक होती, तो एक के बाद एक शोज कैसे करती। तनाव और संघर्ष केवल आपके दिमाग में होता है, अगर आप सचमुच अपने काम को पसंद करते हैं, तो वह कभी कठिन नहीं लगेगा। कभी-कभी यह बहुत कठिन हो जाता है। मैं केप टाउन से वापस आई और मैंने तुरंत ‘झलक दिखला जा’ के लिये रोजाना 4-5 घंटे रिहर्सल शुरू कर दी। कभी-कभी शरीर हार मान लेता है, लेकिन शो चलते रहना चाहिये और अगर आपको किसी चीज का जुनून है, तो चाहे कुछ भी हो जाए, आप उसे करके रहेंगे।

7. सफलता ने आपका कॅरियर कैसे बदला?

जैसा कि मैंने पहले कहा, मेरे कॅरियर को कामयाबी ने नहीं, बल्कि नाकामयाबी ने काफी बदला है। मैं लंबे समय तक सफलता के नशे में नहीं रहती हूँ, मैं अगले एडवेंचर के लिये कोशिश करती हूँ और आगे बढ़ती हूँ।

8. एक इंसान के तौर पर क्या आपको जज होना पसंद है, क्योंकि इस शो के हर स्टेज में आपको जज किया जाएगा?

एक पब्लिक फिगर होने के नाते मुझे अपनी जिन्‍दगी में हर काम के लिये हमेशा जज किया जाता है। सोशल मीडिया से लेकर असली दुनिया तक, मुझे हमेशा जज किया जाता है। कम से कम इस शो में मुझे कला के आधार पर जज किया जाएगा।

9. ऐसे शो में आना कैसा लग रहा है, जिसके जजिंग पैनल में माधुरी दीक्षित हैं?

माधुरी दीक्षित जैसा कोई टैलेंटेड और बेहतरीन इंसान बैठकर आपके परफॉर्मेंस को जज करे, तो दबाव बढ़ जाता है। आप खुद से यही सवाल करते रहते हैं कि आप सही काम कर रहे हैं या नहीं और आपका परफॉर्मेंस खरा है या नहीं। यह बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। आप हमेशा अपना सौ फीसदी देना चाहते हैं और मैं भी ऐसी ही कोशिश करूंगी।

10. क्या आप प्रतियोगिता में विश्वास रखती हैं?

मेरा मानना है कि मेरा सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मैं ही हूँ और मैं अपने हर एक्‍ट और काम से खुद को बेहतर करना चाहती हूँ। मेरे लिये यही सबसे ज्‍यादा मायने रखता है।

11. आप पहले भी डांस कर चुकी हैं, तो क्या आपको लगता है कि झलक दिखला जामें जीतना आपके लिये आसान रहेगा?

मुझे लगता है कि हर किसी का अपना सफर है और हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है, और हर किसी को बेस्‍ट चाहिये, तो जीत या हार दूसरी बात है, सफर मायने रखता है। सफर में आप जो चीजें सीखते हैं, वह मायने रखती हैं और जीतना या हारना बेहद सब्‍जेक्टिव या अपने तक सीमित होता है।

Loading

Spread the love

Leave a Comment