कलर्स के लोकप्रिय शो ‘बालिका वधू’ ने देखने लायक ड्रामा और चौंकाने वाले ट्विस्‍ट्स से भरे अपने दिलचस्‍प कथानक से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। हर बीतते सप्‍ताह के साथ दर्शक आनंदी (शिवांगी जोशी द्वारा अभिनीत) को बालविवाह की बेड़ियों से आजाद होने और अपनी किस्‍मत खुद लिखने के लिये संघर्ष करता देख रहे हैं। बच्‍ची से किशोरी बनने तक का उसका सफर तारीफ के काबिल रहा है और अब नया सफर उतना ही कठिन और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। तो जश्‍न मनाने और खूब सारा ड्रामा देखने के लिये तैयार हो जाइये, क्‍योंकि हमारी आनंदी 18 साल की होने जा रही है और उसका यह जन्‍मदिन हर किसी को रोमांचित कर देगा।

आनंदी के 18वें जन्‍मदिन पर जिगर (समृध बावा द्वारा अभिनीत) और माडी बा (केतकी दवे द्वारा अभिनीत) सभी के सामने यह घोषणा करेंगे कि आनंदी और जिगर कानूनी रूप से पति-पत्‍नी बन चुके हैं। आनंदी को मंगलसूत्र पहनने और अपने माथे पर सिंदूर लगाने के लिये मजबूर किया जाएगा। आने वाले एपिसोड्स में उसकी जिन्‍दगी जबर्दस्‍त तरीके से बदल जाएगी, क्‍योंकि इन परिस्थितियों के बावजूद वह आगे पढ़ना चाहती है।

आनंदी की भूमिका निभा रहीं शिवांगी जोशी ने कहा, “आनंदी का 18वां जन्‍मदिन शो में नये आयाम लेकर आएगा, क्‍योंकि उसका परिवार और जिगर उनकी शादी को आधिकारिक बनाने की उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन आनंदी की किस्‍मत में कुछ और ही है। मैं बालिका वधूमें काम करते हुए और आनंदी के नये अवतार का किरदार निभाते हुए बहुत आभारी अनुभव करती हूँ। ऐसा चपल किरदार निभाना हमेशा खुशी देता है, जो इतना दमदार और कई लोगों के लिये एक प्रेरणा हो! मुझे उम्‍मीद है कि दर्शक मेरे सफर का हिस्‍सा बने रहेंगे।

क्‍या आनंदी अपनी जिन्‍दगी में तेजी से आ रहे इस तूफान को झेल पाएगीᣛ? या उसके सामने झुक जाएगीᣛ?

Loading

Spread the love

Leave a Comment